सु-शासन दिवस पर निबंध प्रतियोगिता एवं रैली का आयोजन
स्कूली बच्चों की निकली रैली
विकासखण्ड लोरमी के ग्राम अमलीडीह में हितग्राहियों को रसोई गैस का वितरण
मुंगेली विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर 25 दिसम्बर 2017 को सु-शासन दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय मुंगेली में नगर पालिका और शिक्षा विभाग द्वारा नगर पालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों की रैली निकाली गई तथा सु-शासन दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी तरह कला जत्था के जरिए योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। सुशासन दिवस के अवसर पर नगर के विभिन्न वार्डो में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए।
इसी तरह सु-शासन दिवस के अवसर पर जिले के विकासखण्ड लोरमी के ग्राम अमलीडीह में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत हितग्राहियों को रसोई गैस का वितरण किया गया। मुंगेली, लोरमी एवं पथरिया विकासखण्ड के लोक सेवा केंद्रों और कॉमन सर्विस सेंटर में डिजिटल साक्षरता एवं नगद रहित भुगतान के संबंध में लोगों को प्रशिक्षण दिया गया।