शहर का सिग्नल बंद
मुंगेली- नगर में इन दिनों ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था ठप्प हो गई है। नगर पालिका एवं विज्ञापन दाता के बीच मतभेद के चलते दाउपारा एवं पड़ावपारा में लगभग एक वर्ष पूर्व लगे यह ट्रैफिक सिग्नल लगभग 15 दिनों से बंद पड़ा है। जिले के अनुरूप इन ट्रैफिक सिग्नलों को लगाकर यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने की कवायद की गई थी। किन्तु व्यवस्था सुधरने के नाम पर और बिगड़ते जा रही है।
नगर के दो प्रमुख चौंको पर लगभग एक वर्ष पूर्व यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने के लिए ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया था। पुलिस प्रशासन के विशेष सहयोग से लगाये गये इस ट्रैफिक सिग्नल को संचालित करने के लिए विज्ञापन दाता के द्वारा इसे लगाया गया था। बकायदा इस संबंध में नगरपालिका से अनुमति भी ली थी। किन्तु नगर पालिका कार्यालय में इस बाबत् कोई भी जानकारी नहीं होने के कारण नगर पालिका प्रशासन के द्वारा इसके खिलाफ कार्यवाही की गई और ट्रैफिक सिग्नल के पास लगे विज्ञापन के बोर्ड को निकाल लिया गया। इस कार्यवाही के बाद से ही ट्रैफिक सिग्नल की लाईट भी बंद हो गई। तब से लेकर आज तक ट्रैफिक सिग्नल बंद पड़ा हुआ है। सिग्नल के प्रारम्भ रहने से जहां यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित हो गई थी। लोग सिग्नल का पालन करना प्रारम्भ कर दिये थे बंद होने के बाद व्यवस्था फिर से पुरानी राह पर चल पड़ी है।
नगर के दोनां चौक पर लगे ट्रैफिक सिग्नल तकनीकी दोष के चलते बंद पड़े है। जल्द ही इनका सुधार करा लिया जायेगा।
महेश्वर सिंह ,यातयात प्रभारी मुंगेली