एबीवीपी ने किया सेंट जेवियर्स स्कूल प्रबंधन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन
०० मांग पूरी नही होने पर स्कूल में लगाएंगे ताला
रायपुर| सेंट जेवियर्स स्कूल प्रबंधन द्वारा 11वी की छात्रा के साथ किये गए दुर्व्यवहार और अर्धवार्षिक परीक्षा में नही बैठने दिए जाने व छात्रा को बार-बार टार्चर करने,उसे जबरदस्ती पकड़ कर थाने ले जाने जैसी शर्मनाक कृत्यों के खिलाफ आज सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सुबह 11 बजे स्कूल परिसर में उग्र प्रदर्शन किया जिसमे कार्यकर्ताओ व पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई।
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता दोषी प्राचार्य व शिक्षिका के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्रा को अर्धवार्षिक परीक्षा से वंचित करने व नाबालिक छात्रा को जबरदस्ती तेलीबांधा थाना ले जाये जाने व उसे बंद कमरे में रखकर टॉर्चर किये जाने का पुरजोर विरोध कर स्कूल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा व चेतावनी दी कि उक्त शर्मनाक कृत्य करने वाले दोषियों पर तुरन्त कार्यवाही की जाए अथवा विद्यार्थी परिषद छात्रहित के लिए उग्र आंदोलन कर स्कूल में ताला लगाएगी जिसका ज़िमेदार स्कूल प्रशासन होगा।प्रदर्शन में विभाग संयोजक देवेंद्र नेताम, महानगर मंत्री मोहन पाठक, सहमंत्री अनीश यादव, विभोर ठाकुर, कुणाल राठी, गौरव बाघमारे,इंदिरा तिवारी,आशीष पांडेय, मोनिका, मिलिंद ठाकुर, रजत ठाकुर, सागर बाघमारे, अमन ठाकुर, समीर मिश्रा, प्रांजल राजपूत,अमन वर्मा,उद्देश्य खांडेकर, ऋषभ ओगरे, अनमोल शर्मा, अनुराग अग्रवाल,राहुल मनचंदा, जैप्रीत बग्गा, हरीश शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।