तुर्कीडीह में बनेगा कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का भवन, शैलेश पांडे ने किया भूमिपूजन
बिलासपुर। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का सामुदायिक भवन तुर्कीडिह में बनेगा। समाज के शैलेश पांडे ने आज आज इस का भूमि पूजन किया यह भवन 70000 वर्गफीट में बनाया जाएगा, जो समाज के मांगलिक कार्य और अन्य सामाजिक कार्य के लिए उपलब्ध होगा। इस अवसर पर समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे |
इस संबंध में जानकारी देते हुए कान्यकुब्ज समाज के लोगो ने बताया कान्यकुब्ज समाज एक बड़ा समाज है और बड़े समाज में जिम्मेदारियां भी बड़ी होती हैं इसलिए समाज के सभी कार्यों के लिए लंबे समय से एक सामुदायिक भवन की जरूरत महसूस की जा रही थी। इसके लिए आज तुर्की डीह में 70000 वर्ग फुट का भूमि पूजन किया गया है। जिसमें वास्तु शास्त्र के अनुरूप सर्वसुविधायुक्त दो मंजिला भवन तैयार किया जाएगा। जिसमें उद्यान पार्किंग सहित सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है। नव भवन को कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के हर वर्ग के लोगों को जरूरत के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस भवन को तैयार करने के लिए सभी से सहयोग जाएगा, ताकि समाज के लिए एक बहुत ही अच्छा और सर्वसुविधायुक्त भवन तैयार किया जा सके समाज के ही इंजीनियर श्री त्रिवेदी जी ने अपनी निशुल्क सुविधा देने पर सहमति जताई है इसी तरह समाज के सभी वर्गों के लोगों से सहयोग मांगा भी जाएगा आज के इस भूमि पूजन अवसर बी के पांडे सिद्धनाथ मिश्रा अरुण शुक्ला अमर नाथ पांडे गंगा प्रसाद वाजपेई आलोक तिवारी गोविंद तिवारी अखिलेश भाजपा शासित तिवारी ज्ञान अवस्थी अरविंद दीक्षित सुदेश दुबे संजय जी सहित प्रदेश कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जन और युवा सहित कान्यकुब्ज ग्रामीण विकास मंच बिलासपुर के लोग बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।