उद्घघाटन कार्यक्रम मे भ्रष्टाचार की सड़क पर बिफरे मंत्री लगाई फटकार
कोरिया जिले के खड़गवां विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गोविंदपूर मे नवनिर्मित पंचायत भवन उद्दघाटन के कार्यक्रम में पहुंचे श्रम एवं खेल मंत्री भईया लाल राजवाड़े ने ठेकेदारों को फटकार लगाई दरासल मामला
ग्राम बंजारी डांड़ से सोस तक बनाए जा रहे सडक निर्माण को लेकर है। जहां मंत्रीजी ठेकेदारों पर जम कर बरसे। कहा कि सडक निर्माण के बारे मे मै भी जानता हूं। और आप लोगो के द्वारा कराया जा रहा निर्माण कार्य घटीया स्तर का है। तीन लेयर की जगह दूसरे लेयर मे ही कार्य को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। जो कि विलकुल गलत बात है। मै स्पेशल इंजिनियर से जांच भी कराउंगा और गलत पाय जाने पर कनूनी कार्यवाही भी कराउंगा जनता के पैसो का दुरपयोग नही होने दूंगा जनता ने मुझे जिस विशवास के साथ चुना है। मै उनका विशवास धूमिल नही होने दूंगा। क्योंकि जनता का मै मंत्री नही संत्री हूं।