राज्यपाल ने लघु फिल्म के लिए पुरस्कृत बच्चों को दिया आशीर्वाद
रायपुर| राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने सरगुजा एवं रायपुर के बच्चों को राष्ट्रीय फिल्म समारोह में पुरस्कृत होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आज यहां राजभवन में इन बच्चों ने राज्यपाल से भेंट की। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव श्रीमती एम. गीता ने बताया कि यूनिसेफ के प्रोजेक्ट ‘संगवारी खबरिया’ के तहत पिछड़े क्षेत्रों के बच्चों ने स्थानीय मुद्दों/समस्याओं जैसे बाल विवाह, पेयजल समस्या आदि पर लघु फिल्में बनाई हैं, जिन्हें हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म समारोह में पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री एस. के. जायसवाल, छत्तीसगढ़ युनिसेफ के प्रमुख श्री प्रशांत दास भी उपस्थित थे।