एसडीएम द्वारा डिजिटली साक्षर लोगों को प्रमाण पत्र वितरित
नागरिकों एवं विद्यार्थियों को दी गई डिजिटल साक्षरता की जानकारी
मुंगेली– कलेक्टर के निर्देशानुसार सामान्य सेवा केंद्र के माध्यम से आज सोमवार को कलेक्टोरेट मुंगेली के आगर सभाकक्ष में पीएमजीदिशा के अंतर्गत प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। एसडीएम ने पीएमजीदिशा के संबंध में बताया कि 14 से 60 वर्ष तक के नागरिकों को डिजिटली साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने बताया कि पीएमजीदिशा का उद्देश्य प्रत्येक परिवार के कम से कम एक सदस्य को डिजिटली साक्षर करना है। विशेषकर उन व्यक्तियों को जिन्हें डिजिटल साक्षरता के संबंध में कोई ज्ञान नहीं है। एसडीएम एवं नोडल अधिकारी सुमित अग्रवाल द्वारा डिजिटली साक्षर लोगों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में ई जिला प्रबंधक सुश्री सोनम तिवारी, सीएससी जिला समन्वयक दुष्यंत सोनी एवं राहूल सोनी, ई जिला तकनीकी प्रबंधक मोहितेश सोनी सहित व्हीएलई एवं अन्य हितग्राही उपस्थित थ