पुलिस विभाग में किया गया फेरबदल,9 इंस्पेक्टर हुए इधर-उधर
रायपुर| पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है छत्तीसगढ़ पुलिस के 9 इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के मुताबिक जिला नारायणपुर में पदस्थ इंस्पेक्टर हरिनंदन सिंह को जिला कोण्डागांव भेज दिया गया। दुर्ग जिला में पदस्थ इंस्पेक्टर राधेश्याम कुशवाहा का तबादला गैर जिला बल बिलासपुर कर दिया गया है। वहीं गरियाबंद जिले में पदस्थ इंस्पेक्टर सुंदरलाल बांध का तबादला बेमेतरा जिला कर दिया गया है।
रायपुर में पदस्थ भूषण एक्का का ट्रांसफर धमतरी जिला कर दिया गया है जबकि इंस्पेक्टर प्रणाली कुमार वैद्य का तबादला बलौदाबाजार से धमतरी कर दिया गया है। रायगढ़ में पदस्थ इंस्पेक्टर विशान सोन को रायपुर में एटीएस विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय में भेजा गया है।वहीं इंस्पेक्टर बाजीलाल सिंह को पीटीएस मैनपाट से जिला बलरामपुर भेज दिया गया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा के जांजगीर से नारायणपुर किए गए तबादला में संशोधन किया गया है, उन्हें बालोद जिले का प्रभार सौंपा गया है। वहीं सुरेश कुमार भगत के सरगुजा से कोण्डागांव किए गए स्थानांतरण आदेश में भी संशोधन किया गया है, उन्हें पीटीएस मैनपाट भेज दिया गया है।