राष्ट्रपति ने गिरौदपुरी धाम पहुंच कर मंदिर में की पूजा-अर्चना
रायपुर| राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने आज दोपहर छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गिरौदपुरी धाम पहुंचकर वहां गुरूबाबा घासीदास के मंदिर में पूजा अर्चना की और जनता की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और जगतगुरू गुरूगद्दीनशीन श्री विजय कुमार गुरू सहित समाज के अन्य धर्मगुरू भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि गिरौदपुरी छत्तीसगढ़ के महान संत और समाज सुधारक गुरू बाबा घासीदास की जन्म स्थली और तपोभूमि है।