सेक्स सीडी कांड, ऐसी हरकत की राजनीति में कोई जगह नहीं : डॉ रमन सिंह
रायपुर। सेक्स सीडी कांड से प्रदेश और देश की राजनीति में आए भूचाल के बीच मुख्यमंत्री ने इसकी जांच को लोकतंत्र के लिए जरूरी कहा है। मुख्यमंत्री निवास में रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान सवालों के बेकाकी से जवाब दिया । इस दौरान उनके साथ सांसद रमेश बैस और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, सीडी कांड की जांच के लिए उन्होंने सीबीआई को लिखे पत्र में हस्ताक्षर किया है। वे चाहते हैं कि इसकी जांच हो। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की राजनीति करने वालों को राजनीति करने का कोई अधिकार नहीं है। वोट की राजनीति के लिए कहां तक जाया जा सकता है ये जनता ने देखा है। इस प्रकार की हरकतों पर लगाम लगनी चाहिए। भविष्य में इस प्रकार की गलत हरकत कोई भी राजनैतिक दल नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि, मीडिया ने अपनी तत्परता से लोकतंत्र की रक्षा की है। कांग्रेस ऐसी राजनीति करेगी इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। भाजपा कभी ऐसे राजनीतिक फायदे के लिए नहीं सोच सकती।