मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ली एएनएम एवं मितानिनों की बैठक
मुंगेली- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एल. घृतलहरे ने शासकीय जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम (एन.यू.एच.एम.) अंतर्गत ए.एन.एम., एम.टी. एवं मितानिनों की बैठक ली तथा कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात जांच एवं उपचार, शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव, शत प्रतिशत लैफ्ट/ड्राप आउट बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, मलेरिया, कुष्ठ, टी.बी. अंधत्व कार्यक्रम एवं इंजेक्टेबल अंतरा के बारे में जानकारी दी गई। समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी, जिला समन्वयक, मितानिन कार्यक्रम श्रीमती गीता बंजारे एवं शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के सुपरवाईजर एवं ए.एन.एम. उपस्थित थे।