किसान बंधू कांग्रेस व अन्य दलों के भड़काये में ना आये:पूनम चंद्राकर
रायपुर| भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष पूनम चंद्राकर ने कांग्रेस एवम् अन्य पार्टी द्वारा किसान आंदोलन को ढकोसला बताया है।इन लोगो को और कोई मुद्दा नहीं है,चुनाव नजदीक आते जा रहे तो टिमटिमा रहे है। हमारे बीजेपी सरकार में किसानो के लिए माननीय डॉ रमन सिंह जी मुख्यमंत्री छ ग शासन ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से अनुमति लेकर धान का बोनस दीपावली से पहले 13,50 लाख किसानो को 2100 करोड़ रूपए उसके बैंक खाते में जमा करेगा,जो पिछले वर्ष 2016 – 2017 का फसल सहकारी सोसायटी में धान बेचा है किसानो को देगा तथा अभी धान का फसल खेतो में तैयार हो रहा है वर्ष 2017 का उसका बोनस का रुपये अप्रैल मई 2018 के समय जमा करेगा किसानो के खाते में जमा करेगा सरकार।
धान का समर्थन मूल्य 80 रुपये अभी बढ़ा है,तथा पतला धान का कीमत अब प्रति किवंटल 1590 तथा मोटा धान में 1550 रुपये मिलेगा। किसानो को बोनस 300 रूपए प्रति किवंटल धान के फसल में मिलेगा। वर्ष 2017 का धान की फसल को 300 बोनस मिलाकर 1890 रू पतला धान एवम् मोटा धान को 1850 रू में किसानो को पड़ेगा मिलेगा।अभी हमारे सरकार ने 21 जिला के 96 तहसील को अकाल घोषित किया है वहा मनरेगा के तहत 200 दिन का काम पंचायत में चलेगा। इसी प्रकार जो फसल खेतो में तैयार हो रहा है उसके लिए 24 घंटे बिजली की व्यवस्था किसानो को देने का निर्देश सरकार ने बिजली विभाग को दिया है ताकि जो फसल बचा है उसे किसान बचा सके। हमारे सरकार किसानो को शून्य प्रतिशत ब्याज में सहकारी सोसायटी के माध्यम से ऋण उपलब्ध करा रहा है ।किसानो को प्रति वर्ष 3हजार करोड़ की शून्य प्रतिशत ब्याज का सब्सिडी बैंक को दे रहा है किसानो के लिए छ ग सरकार।इस प्रकार सुविधा एवम् लाभकारी अनेको योजना किसानो के लिए लिए छ ग सरकार चला रही है ,इसके बावजूद छत्तीसगढ़ में किसानो को भड़काकर गुमराह करने का काम केवल कांग्रेस पार्टी ही कर सकता है तथा अन्य गैर राजनितिक संगठन भी यही काम कर रहे है। धरना, प्रदर्शन, घेराव का अब कोई अचिंत्य नहीं है। किसानो को छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बहुत कुछ कृषि क्षेत्र में दे रहा है इसलिये कोई भी किसान बंधू इन लोगो के भड़काये में ना आये ।