सट्टा पट्टी लिखते आरोपी गिरफ्तार
मुंगेली- पुलिस अधीक्षक के मार्ग निर्देशन पर जिले में अवैध शराब कोचियो,सट्टा,जुआ के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच मुंगेली के टीम को मुखबीर की सूचना पर ग्राम बिरगहनी के पास आरोपी जितकुमार पिता पुनिराम अनंत 32 साल साकिन बिरगहनी थाना जरहगाव को 2850 रुपये नगद एव लगभग 2000 रुपये की सट्टा पट्टी एवं एक डॉट पेन के साथ गिरफ्तार कर थाना जरहगाव में धारा 4 (क)जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।इस कार्यवाही में क्राइम ब्रांच प्रभारी सहायक उपनिरिक्षक रामनिवास राठौर,प्रधान आरक्षक दिलीप प्रभाकर, आरक्षक यशवंत डाहिरे,दिलीप साहू, गिरीराज परिहार, टेकसिंह साहू, सुशांत पांडेय की भूमिका रही।