कलेक्टर ने ली स्वच्छता सेवा हेतु अधिकारियों की बैठक
मुंगेली- कलेक्टर एनएन एक्का ने आज कलेक्टर सभाकक्ष में जिले के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छता सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभारी मंत्री अजय चंद्राकर की अध्यक्षता में तथा खाद्यमंत्री पुन्नूलाल मोहले एवं संसदीय सचिव तोखन साहू की उपस्थिति में 14 सितम्बर को प्रातः 7.30 बजे आगर खेल परिसर से स्वच्छता रैली का शुभारंभ होगा जिसका समापन प्रातः 9 बजे बीआरसाव स्कूल प्रांगण में होगा। कलेक्टर ने बताया कि शहर को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से यह अभियान आरंभ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पत्रकारगण, जनप्रतिनिधिगण, शहर के गणमान्य नागरिक एवं व्यापारीगण को भी शामिल होने आमंत्रित किया गया है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीथू कमल, अनुविभागीय अधिकारी पथरिया केएल सोरी, जिला शिक्षा अधिकारी एनके चंद्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुंगेली राजेश गुप्ता, जिला मिशन समन्वयक एसके अम्बष्ट, जिला खेल अधिकारी पाल उपस्थित थे।