कलेक्टर ने किया गार्डन का निरीक्षण
मुंगेली -कलेक्टर एनएन एक्का ने आज पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम स्थित गार्डन का निरीक्षण किया। उन्होने गार्डन की साफ-सफाई कराने और कुर्सियों को व्यवस्थित रखने नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिये। पौधे लगवाने के साथ-साथ नर्सरी को विकसित करने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया। इस मौके पर वनमण्डलाधिकारी जाधव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।