गणेश विसर्जन करने जा रहे युवकों पर चाकू से हमला ,जुर्म दर्ज
रायपुर। गणेश विसर्जन करने जाते समय बुधवार रात एक समिति के सदस्य आपस में उलझ गए। डांस करते समय हुई धक्का-मुक्की से चार लोगों ने मिलकर एक युवक और उसके दो साथी पर चाकू से हमला किया। प्रार्थी के जांघ में चाकू लगने से वह लहुलुहान हो गया। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। चारों आरोपी फरार बताए गए हैं।
थाना सिविल लाइन प्रभारी हेमप्रकाश नायक ने बताया कि, प्रार्थी अब्दुल गनी रजा (23) निवासी मोमीनपारा हैदरी मंस्जिद पास मौदहापारा रायपुर है। उसने 7 सितंबर को पुलिस को बताया कि, 6 सितंबर की रात सवा 10 बजे सुरेश मिश्रा निवासी चौक कटोरातलाब सिविल लाइन में आरोपी जय रक्सेल, गोपी सरदार, लोकेश रक्सेल और एक अन्य ने प्रार्थी को गणेश विसर्जन करने जाते समय डांस के दौरान चाकू मारा। आरोपी जय रक्सेल से टकरा जाने की बात पर सभी उससे गाली गलौज करते हुए उलझ गए थे। प्रार्थी के साथी मोहित और साकित ने बीच बचाव किया तो उन्हें भी चाकू मारकर चोट पहुंचाए। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 294,307,34 के तहत् अपराध कायम किया है। आरोपियों की तलाश जारी है।