अपहरण और ब्लास्ट का आरोपी नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में अपहरण और ब्लास्ट का आरोपी नक्सली गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।गिरफ्तार किए गए नक्सली का नाम ओडी कोसा है, जिसका उम्र करीब 22 वर्ष है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी करके इसकी गिरफ्तारी की।
पुलिस को लंबे समय से भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली थी कि जांगला में ओडी कोसा सक्रिय है और संदिग्ध गतिविधयों में लिप्त है। इससे पहले भी कोसा पर अपहरण और ब्लास्ट का आरोप लग चुका है। इसी मामला में कोसा के खिलाफ एक स्थाई वारंट भी लंबित है।