जोगी जाति मामले पर याचिका की अंतिम सुनवाई 7 सितम्बर निर्धारित
रायपुर| जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि अजीत जोगी द्वारा जाति मामले में जल्द सुनवाई करने के आग्रह को मानते हुए आज माननीय उच्च न्यायलय ने सम्पूर्ण प्रकरण की अंतिम सुनवाई के लिए 7 सितम्बर की तारीख़ निर्धारित की है। अजीत जोगी की जाति मामले पर याचिका को गम्भीरता से लेते हुए, उनके वकीलों के आग्रह पर, हाई कोर्ट ने यह व्यवस्था दी है। साथ ही जोगी की अंतरिम स्टे की याचिका को अभी लंबित रखा है। अजीत जोगी ने न्यायपालिका पर अपनी आस्था व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई है कि 7 सितम्बर को उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा।