निरजाम गॉव सप्ताह भर से है अंधेरे में तालाब के पानी पीने को मजबूर ग्रामीण
मुंगेली। मंगलवार को बिजली की समस्या को लेकर सप्ताह भर से अंधेरे में रह रहे निरजाम के ग्रामीणो ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर बिजली की समस्या को दूर करने की गुहार लगाई है जिला मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम निरजाम के ग्रामीण सप्ताह भर से ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते अंधेरे में रहने को मजबूर है बिजली नही होने के चलते यहॉ के लोगो को पेयजल व निस्तारी के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणो का कहना है कि विभाग को जानकारी दिये जाने के बाद भी इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है जिसके चलते लोग तालाब के पानी पीने को मजबूर है बिजली विभाग के उदासीन रवैये से नाराज ग्रामीणो ने मुंगेली कलेक्टर एन एन एक्का को ज्ञापन सौंपकर जल्द ही ट्रांसफार्मर लगाने गुहार लगाई है जिस पर कलेक्टर ने समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया है ज्ञापन सौंपने वाले में देवचरण साहू सरपंच, मनोज कुमार होली राम साहू ,चुरावन, रुपेंद्र सुखनंदन, कांशीराम ,नील चरण, दिनेश, टीकम, रजवा , सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे