कलेक्टोरेट में ओ.पी.चौधरी ने किया ध्वजारोहण
रायपुर। कलेक्टोरेट रायपुर में मंगलवार को 71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर ओ.पी. चौधरी ने कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण के बाद कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कार्यक्रम में जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस.एन.राठौर, अपर कलेक्टर क्यू.ए.खान, एडीएम संजय दीवान सहित विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।