इंदु सरकार की नायिका ने कहा माता-पिता के सपोर्ट से मिला फिल्म में काम करने का मौका
०० फिल्म की नायिका रश्मि झा प्रेस क्लब में पत्रकारों से हुई रूबरू
रायपुर। मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार में मुख्य भूमिका निभाने वाली रश्मि झा बुधवार को रायपुर में पत्रकारों से मिलीं। अपने करियर की सफलता का श्रेय रश्मि ने माता-पिता के सपोर्ट को बताया उन्होंने कहा कि मेरे काम को माता-पिता का पूरा सपोर्ट मिलता है।
रायपुर की रहने वाली रश्मि झा ने प्रेस क्लब में पत्रकारों को अपनी फिल्म और अपने व्यवहारिक जीवन का परिचय दिया। रश्मि की स्कूली शिक्षा रायपुर के सेंट जेवियर में हुई है। वहीं रायपुर में ही उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई भी की है।रश्मि ने अपने लाईफ में पढ़ाई से लेकर मॉडलिंग में बेहतर प्रदर्शन रहना बताया। बाहरी जगहों में उन्हें मॉडलिंग करने के लिए ऑफर भी मिला। मॉडलिंग करते-करते एड में काम करने का भी मौका मिला। ऐसे प्रोत्साहन मिलते रहने से फिल्म इंदु सरकार में फरजाना सुल्तान का किरदार निभाने का मौका मिला, जिसे वे बखूबी निभाईं।रश्मि साउथ इंडियन फिल्म में काम भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि जब पहली फिल्म में एन्ट्री हुई तो बहुत ही नर्वस हो गई थी कि, किरदार अच्छा निभा पाउंगी या नहीं। उन्होंने कहा कि जब कहीं ऑडिशन होता है तो यह नहीं देखा जाता कोई अरबपति का बेटा या बेटी है। बस उनका परफॉरमेंस देखा जाता है।