बहनों के स्वाभिमान की रक्षा का संकल्प मैंने लिया है : बृजमोहन
रायपुर। रक्षाबंधन के पर्व पर प्रदेश के धर्मस्व-कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से उनके निवास पर विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं ने मुलाकात की और उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, बहनों का अपार स्नेह, प्रेम और आशीर्वाद मुझे मिला है। भाई-बहन के अटूट प्रेम के इस पर्व पर बहनों के मान-सम्मान और उनके स्वाभिमान की रक्षा का संकल्प मैंने लिया है।