सरस्वती सायकल योजना : श्रम मंत्री के हाथों 21 बालिकाओं को मिली निःशुल्क सायकिल
रायपुर| प्रदेश के श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री भईयालाल राजवाडे़ ने कोरिया जिले की विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम झरनापारा स्थित हाई स्कूल में अध्ययनरत 21 बालिकाओं को निःशुल्क सायकल प्रदान किया। उन्होंने छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर श्री राजवाडे़ ने कहा कि सामाज में बालिकाओं को आगे लाने के लिए निःशुल्क शिक्षा , निःशुल्क गणवेश, निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें और निःशुल्क सायकलें दी जा रही है। इसके अलावा उच्च शिक्षा ऋण अनुदान भी दी जाती है। उन्होनें कहा कि सरस्वती सायकल योजना के तहत बालिकाओं को निःशुल्क सायकल मिलने से उनकी घर से स्कूल की दूरी कम हो गई है। उन्होंने प्रत्येक बालिकाओं को नियमित स्कूल जाने की समझाईश दी। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी, विद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक, पालक और छात्राएं उपस्थित थीं।