कृषि मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेसी विधायकों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे दिया धरना
रायपुर|कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेसी विधायकों ने मानसून सत्र के दूसरे दिन भी सदन में जमकर हंगामा किया। कांग्रेसी विधायक लगातार इस मसले पर प्रश्नकाल रोक कर चर्चा कराने की मांग कर रहे थे, लेकिन जब विधानसभा अध्यक्ष ने इसकी अनुमति नहीं दी तो विधायक गर्भगृह में आ गए। जहां पहुंचते ही सारे विधा्रयक निलंबित हो गए। इसके बाद सारे विधायक महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठ गए।