जुआरियो ने बनाया खंडहर में ठिकाना,पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर। जुए के शौकीन जुआरियो ने कटोरातालाब के खंडहर में अपना ठिकाना बना लिया मगर मुखबिरी के चलते जुआरी रगे हाथ पकडे गए|पुलिस ने जुआ खेलते 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके पास से 39900 रुपए और ताश पत्ती जब्त की गई है। मामले में जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है।
सिविल लाईन थाना के उप निरीक्षक कमलेश बंजारे को मुखबिर से सूचना मिली कि पुराना अंबेड़कर नगर में खंडहर में जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर थाना स्टाफ के साथ दबिश दी गई। पुलिस को देख जुआरी भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें पकड़ लिया गया। जुआ खेल रहे आरोपी कुंदन सिंह ठाकुर (32) निवासी सिंधी धर्मशाला के पास कटोरातालाब, कैलाश कृपलानी (59) निवासी नेताजी चौक पास कटोरातलाब, राजेश नारवानी (39) निवासी नेताजी चौक पास कटोरातलाब, सतीश कुमार (46) निवासी एस.बी.आई.बैंक जोनल आफिस पास बैरनबाजार, सुनील कुमार रामरखानी (38) निवासी महावीर नगर राजेंद्रनगर, मनोज विश्वकर्मा (40) निवासी श्यामनगर तेलीबांधा, रवि पंजवानी (32) निवासी गली 3 कटोरातालाब, विकाश महानंद (30) निवासी सुपर रूई भण्डार गली कटोरातालाब पास, विजय कुमार जगत (41) निवासी डॉ.वाधवानी पास कटोरातालाब और मोहम्मद जावेद खान (57) निवासी ईमलीडीह महावीर नगर राजेंद्रनगर रायपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से ताश पत्ती और नगदी 39900 रुपए जब्त किया गया। पुलिस ने धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध कायम किया।