भीग भीग कर पढ़ने को मजबूर कल का भविष्य
सरगुजा| शासन शिक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे तो करती है लेकिन उन दावो मे कितनी सच्चाई है ये तो इस खबर से ही पता चल जाएगा क्योंकि इस खबर से शासन के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है जी हां उदयपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत चैनपुर के शासकीय प्राथमिक शाला कि स्थिति ऐसी है जहाँ बारिश मे स्कूल की छत से पानी टपकता रहता है जिसमे स्कूल के छात्र-छात्राए पढने मजबूर है।स्कूल के अध्यापको का कहना है कि इस मामले को लेकर कई बार शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत भी कि गयी है लेकिन किसी अधिकारी के कानों मे जूं तक नही रेंगी आलम यह है कि मजबूरन विद्यार्थियों को भीग भीग कर ही अपनी पढ़ाई करनी पड़ रही है। पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया मात्र बोलने या पोस्टर लगाने से इंडिया नही बढ़ेगा जनाब।