कवर्धा के किसान संतोष साहू के आत्महत्या को लेकर कांग्रेस ने किया सरकार से 1 करोड़ मुआवजा देने मांग
कवर्धा के किसान संतोष साहू के आत्महत्या को लेकर कांग्रेस ने किया सरकार से 1 करोड़ मुआवजा देने मांग
०० कवर्धा के किसान संतोष साहू के आत्महत्या के मामले मे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कर रहे प्रेसवार्ता
०० आत्म हत्या करने वाले किसान ने पत्र में लिखा ….अच्छा करे रमन..मोर परिवार के देख भाल करे के जिम्मे दरी तुहार हे
०० कांग्रेस ने लगाया आरोप, सुसाइड नोट को छुपाया गया
रायपुर|कवर्धा जिले के पिपरिया थाना में ग्राम डेहरी के किसान संतोष साहू द्वारा 19 जुलाई को आत्महत्या किये जाने के सम्बन्ध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित जांच दल ने ग्राम डेहरी में पहुचकर परिवार के सदस्यों,ग्रामवासियों,पुलिस प्रशासन,एवं मिडिया से चर्चा करने के पश्चात इस निष्कर्ष पर पहुचे है कि मृतक संतोष साहू ने क़र्ज़ से परेशान होकर आत्महत्या की,उस आत्महत्या के पीछे विशेष तौर पर यह तथ्य सामने आये है कि किसान संतोष साहू अपने गुड फैक्ट्री जमीन के डायवर्शन करवाना चाहता था जिलाधीश के द्वारा उनके डायवर्शन के आवेदन को ख़ारिज करने से परेशान हो गया था|डायवर्सन के लिए 50 हज़ार राजस्व अधिकारियो द्वारा घुस लेने की बात भी सामने आई है|मृतक किसान की माँ फेकन बाई साहू एवं उसके पांच भाई हीरामणि साहू,हुकुम साहू,केदारलाल साहू,दिनेश साहू एवं रमेश साहू तथा उसके बेटे उमेश साहू जो बी ए प्रथम वर्ष के छात्र है एवं दुसरे पुत्र विकास साहू जो 12वी में अध्यनरत है एक बेटी हेमलता साहू जिसकी शादी कवर्धा में ही हुई है|परिवारवालों से चर्चा करने के पश्चात यह जानकारी प्राप्त हुई है कि मृतक अपने रिश्तेदार हरी साहू के खेत स्थित पंप हॉउस में आत्महत्या कर ली है पुलिस ने वह पहुचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम कराया,मृतक के द्वारा लिखी गया एक परचा सुसाइड नोट जप्त किया गया जिसमे स्पस्ट तौर पर लिखा है कि वह क़र्ज़ के चलते आत्महत्या कर रहा है मेरी मौत के लिए मेरे परिवारजन को परेशान ना किया जाए,पत्र में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नाम का उल्लेख किया गया है सभी से सहयोग करने एवं परिवार की रक्षा करने की बात कही है|