कवर्धा ब्रेकिंग :- किसान की आत्महत्या का मामला
D36@ कवर्धा ब्रेकिंग :- किसान की आत्महत्या का मामला, ग्राम डेहरी पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के 07 सदस्यी जाँच कमेटी ने सीएम रमन सिंह पर लगाया आरोप,सीएम का गृह जिला होने के नाते मामले को दबाने का आरोप,पुलिस पर लगाया सुसाईडल नोट दबाने का आरोप ,शासकीय प्रताड़ना का लगाया आरोप , मृतक किसान के परिवार को 50 लाख मुआवजा देने की मांग ,गुरुवार को पिपरिया थाना के ग्राम डेहरी के किसान सन्तोष साहू ने की थी आत्महत्या कांग्रेस के आलाकमान को सौपेंगे जाँच की रिपोर्ट ।।