बैंक मैनेजर बनकर 80 हजार की ठगी
रायपुर। बैंक मैनेजर के नाम से फर्जी कॉल कर धोखाधड़ी का एक और मामला प्रकाश में आया है। फोन करने वाले ने एटीएम और ओटीपी नंबर लेकर खाते से 80 हजार रुपए निकाल लिए। यह पहली वारदात नहीं है जब इस तरह के कॉल से धोखाधड़ी की गई हो।
पण्डरी की रहने वाली गंगोत्री वर्मा (27) को बुधवार दोपहर से गुरुवार सुबह तक दो अलग-अलग नंबरों से फोन आए। फोन करने वाले ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर एटीएम बंद होने का झांसा दिया। उसने युवती को एटीएम चालू कराने के लिए उसका नंबर और फोन पर आए ओटीपी नंबर लिया। युवती को मोबाईल पर उसके खाते से 80 हजार रुपए निकाले जाने का मैसेज आया तब उसे धोखाधड़ी का पता चला। युवती मौदहापारा थाना पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई। मौदहापारा थाना पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध कायम कर विवेचना कर रही है।