March 21, 2024


जिला शिक्षा अधिकारी बैकुंठपुर की अनोखी पहल, कार्यालय को सुव्यवस्थित रखने किया नया प्रयोग

महेश गोयन

कोरिया। रायपुर राजधानी सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिले के सरकारी विभाग के कार्यालय मे एक मुखिया होता है जो उस विभाग का कमांड अपने हाथों मे सम्हालता है और अपने कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी करता है उनके योग्यता और कार्यनुसार कुछ अधिकारी खाने पीने मे व्यस्त रहते हैं तो कुछ अन्य कार्यों मे लिप्त रहते हैं। इसी कड़ी मे कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुंठपुर मे पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता अपने कार्यालय का सुव्यवस्थित ढंग से संचालन कर रहे हैं। जो की सराहनीय और अन्य विभाग के अधिकारियों के लिए सीखने योग्य है।

जितेंद्र गुप्ता ने जिला शिक्षा कार्यालय बैकुंठपुर मे नई और अनूठी पहल की शुरुआत की है। जो कि प्रसंशा का विषय है। यह दृश्य रायपुर राजधानी मे भी देखने को नही मिलता गुप्ता अपने कार्यालय का कायाकल्प तो कर ही रहे हैं साथ ही साथ अपने कार्यालय मे पदस्थ कर्मचारियों को अनुशासन रहना और पहचान के तौर पर उनको गले मे पहचान कार्ड (id) भी पहनना अनिवार्य कर दिए हैं। ताकि आमजनों को किसी प्रकार से असुविधाओं का सामना न करना पड़े। इस पहल से कार्यालय के कर्मचारियों को पहचान पाना आमजनों के लिए आसान हो जाएगा और उनसे संबंधित कार्य के लिए इधर उधर भटकना भी नही पड़ेगा |

सबसे महत्वपूर्ण यह है कि अधिकांश सरकारी कार्यालयों मे बिचौलियों का योगदान रहता है। जो कि निपटारा सेटलमेंट काम कराने के नाम पर साधारण व ग्रामीणों से उगाही करते हैं उस पर लगाम लगाने का सार्थक प्रयास है। इस प्रकार कि व्यवस्था सभी सरकारी कार्यालयों मे सुचारू रूप से संचालन कर देना चाहिए ताकि आमजनों को अन्य किसी से पूछने कि आवश्यकता न पड़े और आसानी से कार्यालय से संबंधित कार्य कराने पर भ्रमित या ठगी का शिकार न बने।


Related Post

Advertisement

Trending News