April 18, 2024


नक्सलियों ने उपसरपंच पर मुखबिरी का आरोप लगाकर की हत्या, इलाकर में दहशत का माहौल

नारायणपुर। लोकसभा चुनाव से पहले नक्सली लगातार अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। जहां मंगलवार दोपहर को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 29 नक्सली मारे गए। वहीं नारायणपुर जिले के दण्डवन के उपसरपंच की नक्सलियों ने हत्या कर दी। घटना फरसगांव थाना क्षेत्र की है। 

मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में दण्डवन के उपसरपंच पंचमदास की हत्या कर दी। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना के बाद डीआरजी और  आईटीबीपी के जवान इलाके में सर्च कर रहे हैं। 

मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 29 नक्सली 

वहीं मंगलवार दोपहर को छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के कल्पर के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 29 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इनमें 25 लाख का ईनामी नक्सली कमांडर शंकर राव भी मारा गया है। साथ ही नक्सली कमाण्डर ललिता के भी ढेर होने की खबर है। बताया जा रहा है कि, मारे गए सभी नक्सली बड़े केडर के थे। इस मुठभेड़ को नक्सलियों के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है।सुरक्षाबलों ने 7 एके 47 रायफल के साथ इंसास रायफल बरामद करने का दावा किया है। वहीं इस मुठभेड़ में बीएसएफ़ के इंस्पेक्टर समेत सुरक्षाबलों के दो जवानों के घायल होने की भी खबर है।


Advertisement

Trending News