May 09, 2024


सीजी बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी, 10वीं में जशपुर की सिमरन, 12वीं महासमुंद की महक बनी टॉपर

रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया है। 10वीं में जशपुर से सिमरन सब्बा ने टॉप किया है। 12वीं में महासमुंद की महक अग्रवाल ने टॉप किया है। 10वीं में 75.61 और 12वीं में 80.74 प्रतिशत परिणाम रहा। 10वीं में 3 लाख 42 हजार 511 छात्र और 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था।

शिक्षा विभाग की सचिव रेणु पिल्‍ले ने रिजल्‍ट जारी किया। उन्‍होंने बताया कि छत्‍तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट जारी होने के बाद सीजीबीएसई के आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in, cg.results.nic.in या results.nic.in पर लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा। छात्र वहां रोल नंबर और संबंधित डिटेल के साथ अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

छत्‍तीसगढ़ 10वीं के टापर्स की लिस्‍ट

छत्‍तीसगढ़ 10वीं बोर्ड का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है। 10वीं परीक्षार्थियों की ये टापर्स की लिस्‍ट 

सिमरन शब्बा-जशपुर-स्वामी आत्मानंद-99.50

होनिशा-गरियाबंद-98.83

श्रेयांश कुमार यादव-जशपुर-98.33

राहुल गंजीर-बालोद-98.17

डाली साहू-बालोद-98.17

अनिष्का सिंह ठाकुर-रायपुर-98.17

अर्पिता कुजुर-जशपुर-98.17

पद्मिनी शांडिल्य-बालोद-98.00

जिज्ञासा-बालोद-98.00

निधि साहू-बलौदाबाजार-98.00

गामनी कुमारी कंवर-कोरबा-98.00

लुकेश्वर राजपूत-बालोद-97.83

बबीता साहू-बालोद-97.83

वंशिका साहू-राजनांदगांव-97.83

जान्हवी पटेल-सक्ती-97.83

दिमित्रा सिंह-जशपुर-97.83

प्रीति समदूर-जशपुर-97.83

रसीना चौहान-जशपुर-97.83

आयुष सोनकर-धमतरी-97.67

प्रेरणा साहू-महासमुंद-97.67


Related Post

Advertisement

Trending News